Covid vaccine in pregnancy


1- प्रेगनेंसी में कोविड टीका लगवाया जा सकता है।
2- “निष्क्रिय वायरस” युक्त टीके प्रेग्नेंसी में सुरक्षित माने जाते है और इस आधार पर
दोनों किस्म के टीके , कोविशिल्ड और कोवैक्सीन, सुरक्षित है ।
3- टीका लगने के बाद भी मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।
4 – रोग और टीके दोनों से सम्बंधित दुष्परिणाम के आकलन को देखते हुए सरकार द्वारा सार्वजनिक रूप से टीके के पक्ष में यह निर्णय जारी किया गया है।
5- टीका लगवाने हेतु सरकार द्वारा जारी site / app पर पंजीयन करवाएं।
6- हर महिला लगवाने से पूर्व अपने gynaecologist से परामर्श ज़रूर ले।

As per MOHFW- GOI – 25/6/21

Dr Hansali Neema Bhartiya
MD, DNB, FMAS, FICOG
Consultant Obsterician and Gynaecologist
1/7/2021

Scroll to Top