Hsg Test: ट्यूब की जांच

ट्यूब की जांच को HSG (हीस्ट्रो सालपिंगोग्राफी) कहा जाता है जो कि प्रेगनेंसी के लिए प्रयासरत दंपत्ति को गायनेकोलॉजिस्ट के निर्देश अनुसार कराने की सलाह दी जाती है।

 

एचएसजी HSG क्यों करते हैं ? Hsg kyon karte hai?

-यह जांच शुक्राणु और अंडाणु को मिलने के मार्ग – बच्चेदानी और ट्यूब की अंदरूनी सतह का आकलन करने में उपयोगी जानकारी देती है ।

एक्सरे HSG कैसे करते हैं?
Xray hsg kaise karte hai?

इस टेस्ट में बच्चेदानी और ट्यूब की अंदरूनी सतह की छवि को डाई के माध्यम से एक्सरे फिल्म पर चेक किया जाता है। इस प्रक्रिया में VAGINA के द्वारा बच्चेदानी में एक पतली नली या कैथेटर से अपारदर्शी डाय को चंद मिनटों के लिए डाला जाता है ।

SONO HSG क्या है ?
Sono HSG kaise karte hai?

डाई की जगह सलाइन का उपयोग कर सोनोग्राफी के माध्यम से बच्चेदानी की जांच करने की प्रक्रिया को SONO HSG कहते हैं ।

यह जांच कब करते हैं? Hsg kaun se din karte hai?

यह मासिक धर्म के चौथे से दसवें दिन के बीच में ही की जाती है।

यह जांच कहां करते हैं ?Hsg kahan karte hai?

इस विशेष जांच की प्रक्रिया से परिणाम प्रभावित होता है, इसलिए यह जांच आपकी गायनेकोलॉजिस्ट के मार्गदर्शन में प्रामाणिक लैब में करवाने की हमारी सलाह है ।

क्या hsg दर्दनाक है ? Kya Hsg painful hai?

यह चन्द मिनट की जांच है ।इसे उचित रूप से समझ कर करवाने पर तकलीफ और असहजता कम हो जाती है लिहाजा डाई डालने के समय चंद पल के लिए महिला एक टीस महसूस करती है जो कि एक इंजेक्शन लगने जितनी देर की होती है ।
जांच से 1 घंटे पूर्व उचित दर्द निवारक लेने से यह दर्द कम हो जाता है।

Hsg में सावधानी क्या रखें?

किसी तरह की एलर्जी या बुखार या श्वेत प्रदर होने की जानकारी आपकी गायनेकोलॉजिस्ट को अवश्य देवें ।

जांच के दौरान संक्रमण की रोकथाम हेतु आपको antibiotic दी जा सकती है ।

यह एक बेहद उपयोगी जांच है जो निसंतान दंपत्ति के इलाज में एक निश्चित चरण पर कराने पर आपको बेहतर परिणाम देने में एक महत्वपूर्ण योगदान देती है।

आशा है जानकारी आप की जांच प्रक्रिया को सुगम बनाने में उपयोगी साबित होगी।

Dr. Hansali Neema Bhartiya MBBS, MD , DNB , FICOG, FMAS
25/8/2020

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top