Glucose test in pregnancy-Important Tips

Pregnancy mein blood sugar ki normal value kya hai ?
प्रेगनेंसी में ब्लड शुगर की नार्मल लेवॅल क्या है ?

80- 120 milligram / dl की रेंज, माँ की सेहत और शिशु के विकास के लिए उचित मानी जाती है।

प्रेगनेंसी में शुगर नापना क्यों जरूरी है?
Pregnancy mein blood sugar kyon check Karte Hain?

प्रेगनेंसी के बदलते हार्मोन, ब्लड शुगर के स्तर को प्रभावित करते है और शुगर का स्तर, मां और शिशु की सेहत पर दुष्प्रभाव डाल सकता है।



क्या प्रेगनेंसी के कारण ब्लड शुगर की मात्रा बदलती है ?
Kya pregnancy Blood Sugar ke level par asar karti hai?



जी हाँ, GDM ,जीडीएम (प्रेगनेंसी की डायबिटीज), एक ऐसी स्थिति है जो प्रेगनेंसी के प्रभाव से 10 से 15% महिलाओं को हो सकती है ।



ग्लूकोस लोड टेस्ट, GLT कैसे करते हैं ? Glucose load test kya hoti hai?


सभी गर्भवती महिलाओं की शुगर की जांच एक विशेष तरीके से की जाती है जिसे “ग्लूकोस लोड टेस्ट” कहते हैं ।
यह न सिर्फ डायबिटीज की बल्कि डायबिटीज होने की संभावना की जानकारी भी दे सकती है।


ग्लूकोस लोड टेस्ट कैसे करते हैं?

Glucose Load test kaise karte hain?


तरीका
1- 100 ग्राम का ग्लूकोस का डब्बा लेना है जिसमे से अंदाज से 75 ग्राम यानी तीन चौथाई ग्लूकोस लेना है ।
2 – 300ml पानी में या दो गिलास पानी में घोलकर 10 मिनट में पी ले ।
3 पीने के 2 घंटे बाद खून का सैंपल जांच के लिए देना होता है।
4 इसको नाश्ता या खाने के बाद भी ले सकते हैं ।
5 आधे घंटे के अंदर उल्टी होने पर यही जांच अगले दिन करवाना चाहिए।
6 इसी सैंपल में ब्लड की अन्य जांच भी की जा सकती है ।


ग्लूकोस जांच कब करते हैं?
Glucose load test kitni baar Karte Hain?



यह जांच परामर्श की पहली विजिट पर और दूसरी बार 24 से 28 हफ्ते की प्रेगनेंसी पर की जाती है ।


असामान्य शुगर लेवल किसे कहते हैं? Abnormal sugar level in pregnancy Kitna hota Hain?


140 से 200 की शुगर को प्रीडायबिटीज माना जाता है ।
200 से ऊपर के लेवल को डायबिटीज माना जाता है ।

अपने गाइनेकोलॉजिस्ट के परामर्श के अनुसार जीवन शैली और भोजन के बदलाव से अधिकतर महिलाएं अपने शुगर लेवल को नार्मल रख सकती हैं ।

उम्मीद है यह जानकारी आपकी शुगर संबंधित जिज्ञासा व ग्लूकोस लोड टेस्ट करने के तरीके के बारे में उपयोगी जानकारी देने में कारगर साबित होगी।



Dr. Hansali Neema Bhartiya

MBBS, MD , DNB , FICOG, FMAS
29/7/ 2020

2 thoughts on “Glucose test in pregnancy-Important Tips”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top