Vaccine in Pregnancy

प्रेगनेंसी में मां और शिशु दोनों की विशेष रोगों से सुरक्षा हेतु वैक्सीन या टीकाकरण किया जाता है।

प्रेगनेंसी में वैक्सीन क्यों जरूरी है ? Why vaccine is important in pregnancy?

1-गर्भवती महिला को रोग से सुरक्षा मिलती है और  रोग की जटिलता कम होती है ।
2-मां के द्वारा एंटीबॉडी शिशु के लिए सुरक्षा कवच बन, जन्म के बाद संक्रमण से बचाव करती हैं।

प्रेगनेंसी में कौन कौन से टीके लगवाने चाहिए?  Which vaccines are advised in pregnancy?

आमतौर पर 3 टीके  FOGSI  द्वारा  प्रस्तावित है।
1-TETNUS TOXOID
2-Tdap
3- Flu vaccine

टीके किन रोगों से बचाव करते हैं? Vaccine provide protection from which diseases?

1- Tdap- Tetnus, डिप्थीरिया और परट्यूसिस

यह 27 से 36 सप्ताह के बीच लगाया जाता है। यह शिशु को काली खासी, रोहिणी, टेटनस  से सामना करने वाली एंटीबॉडी मां के माध्यम से शिशु तक पहुंचाने के लिए देते हैं।

2-टीटेनस –
यह चौथे से छठे महीने में पहली डोज़ दी जाती है । दूसरी डोज़ यानी बूस्टर को Tdap के सम्मिलित  रूप में देते हैं ।

3- फ्लू-flu
फ्लू, गर्भावस्था में परिणामों को और गंभीर कर सकता है और समय पूर्व शिशु का जन्म भी करवा सकता है इसलिए फ्लू का टीका मां और बच्चे को रक्षा करने के लिए लगाया जाता है। यह सामान्यतः 26 से 36 वे सप्ताह में लगाया जाता है ।

4-अन्य टीके  में , ANTI D ,नेगेटिव ब्लड ग्रुप में लगने वाला टीका, रेबीज जो कि डॉग बाइट होने पर दिया जाता है व अन्य टीके जो गाइनेकोलॉजिस्ट द्वारा निर्धारित किए जाते हैं, भी शामिल है ।

क्या  सभी टीके गर्भावस्था में सुरक्षित है?Are  vaccines safe in pregnancy ?

गर्भावस्था में जीवित वायरस युक्त टीके सुरक्षित नहीं माने जाते है। एवं उपरोक्त प्रस्तावित तीनों टीके  निष्क्रिय वायरस वायरस वाले होते हैं अतः टीकाकरण सुरक्षित है।

व्यक्ति विशेष की परिस्थिति अनुसार टीके का चयन व लगाने के समय में परिवर्तन किया जा सकता है अतः टीकाकरण अपने
गाइनेकोलॉजिस्ट के निर्देश में प्रामाणिक तरीके से ही लगवाने की हमारी सलाह रहती है ।

उम्मीद है उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

Dr Hansali Neema Bhartiya
MD, DNB, FMAS, FICOG
Consultant Obsterician and Gynaecologist
1/12/2020


Scroll to Top