Travel in pregnancy – Is it safe?

“Travel in pregnancy से गर्भावस्था किस तरह प्रभावित हो सकती है ?” – अधिकांश दंपत्ति को यह स्वाभाविक जिज्ञासा रहती है ।
इसी के समाधान हेतु हम यह जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। सामान्यतः एक स्वस्थ गर्भवती महिला के लिए यात्रा करने में कोई गंभीर समस्या नहीं होती है । फिर भी #Travel in pregnancy से संबंधित निम्नलिखित जानकारी के आधार पर ही यात्रा की आवश्यकता को दंपत्ति द्वारा निर्धारित करने की हम सलाह देते हैं ।

#Effect of travel on pregnancy #yatra ka pregnancy par asar

1- यात्रा के दौरान लंबे समय तक एक जैसी स्थिति में रहने से नसों में खून के थक्के जमने की संभावना बढ़ सकती है। ढीले वस्त्र पहनकर व निश्चित अंतराल पर कुछ चहल कदमी व पानी पीते रहने से इसकी रिस्क कम की जा सकती है।

2- बाहरी दूषित भोजन और पानी से डायरिया, लिस्टेरियोसिस, हेपिटाइटिस जैसे संक्रमण से गर्भावस्था में गंभीर परिणाम हो सकते हैं ।

3- हालांकि ब्लीडिंग या pain की संभावना यात्रा के कारण बढ़ती नहीं है पर आकस्मिक रूप से ब्लीडिंग या pain होने पर यात्रा के दौरान इलाज में देरी हो सकती हैं ।

4 – कुछ विशेष स्थान व समय पर यात्रा से मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू , जिका वायरस या शिशु को प्रभावित करने वाले गंभीर संक्रमण की रिस्क बढ़ सकती है ।

5- #coronavirus के वर्तमान दौर में यात्रा के दौरान अपरिचित व्यक्तियों व सतहों के माध्यम से संक्रमण को न्यूनतम रखने हेतु सामाजिक दूरी व समस्त सावधानियों का पालन हर कदम पर बेहद आवश्यक है।

आमतौर पर यह देखा गया है कि एक स्वस्थ गर्भवती महिला 36 weeks ( आठवे माह) तक सामान्यतः हवाई , सड़क, व ट्रेन यात्रा करना सुरक्षित होता है ।

उपरोक्त जानकारी के मद्देनजर हमारी सलाह रहती है कि दंपत्ति अपनी यात्रा की आवश्यकता स्वयं निर्धारित करें ।
इस तरह जागरूक निर्णय के साथ आवश्यक यात्रा करने हेतु पूर्व में अपने गाइनेकोलॉजिस्ट से व्यक्तिगत मार्गदर्शन लेकर आप Travel in pregnancy को निसंदेह सहज व सुरक्षित बना सकते हैं।

Dr. Hansali Neema Bhartiya
MD, DNB, FMAS, FICOG
9826088558

27/6/2020

2 thoughts on “Travel in pregnancy – Is it safe?”

  1. She is very experienced and knowledgeable doctor with great knowledge and the article is very informative and helpful.

  2. I am from Pune, during lockdown period I visited here in indore. I was worried about travel during my pregnancy period. But Dr. Hansali mam ensure me n suggest a few precautions which are very useful.And after this post I am now free from that fear of travel.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top